दरबार साहिब परिसर में 4 बम होने की सूचना से हड़कंप, रात भर चली तलाशी
मोहाली /चंडीगढ़ , 3 जून (निस)
अमृतसर स्थित दरबार साहिब परिसर में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। किसी व्यक्ति ने शुक्रवार की रात यह सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। जिसके बाद कई घंटे तक पुलिस ने स्वर्ण मंदिर परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस बीच पुलिस ने एक निहंग को संदेह के आधार पर काबू कर लिया है। ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी से पहले हुई घटना को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। पंजाब में पहले ही छह जून के मद्देनजर अलर्ट घोषित किया गया है। दरबार साहिब परिसर में मई में तीन बार धमाके हो चुके हैं। शुक्रवार की मध्य रात्रि के बाद स्वर्ण मंदिर के पास 4 बम होने की सूचना मिली। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए संगत की मौजूदगी में ही सर्च ऑपरेशन चलाया। फोन की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने एक निहंग व बच्चों को हिरासत में लिया है। जांच में पता चला कि जिस फोन से कॉल की गई वह चोरी का था।