जीएसटी के तहत करों में बढ़ोतरी से बढ़ी महंगाई
सिरसा, 22 दिसंबर (हप्र)
निजी बैंक्वेट हॉल में रविवार को व्यापारियों का सम्मेलन हुआ। इस अवसर पर हुये कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा काॅन्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरालाल शर्मा ने की। सम्मेलन में बड़ी संख्या में विभिन्न ट्रेडों के प्रधान सहित व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक जुलाई 2017 को जीएसटी के तहत आम उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर 18 व 28 प्रतिशत टैक्स लगाकर महंगाई बढ़ाने का काम किया है। जब से देश अजाद हुआ है तब से अब तक कपड़े पर कभी टैक्स नहीं था। इस सरकार ने कपड़ों पर भी 5 प्रतिशत जीएसटी लगाकर गरीबों के तन का कपड़ा उतारने का काम किया है। केंद्र सरकार द्वारा रेडीमेड कपड़े पर 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने से देश व प्रदेश में और ज्यादा महंगाई बढ़ेगी व पॉपकॉर्न पर जीएसटी लगाना उचित नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा घड़ी व जूतों पर 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाना विचाराधीन है।