महंगाई से बिगड़ा घर का बजट, कालाबाजारी बढ़ रही : शिवशंकर
भिवानी, 16 जुलाई (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक डॉ. शिव शंकर भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि देश में प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है और इसने जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। वे अपने अावास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सब्जियों, खाद्य पदार्थों और फलों की कीमतों ने घर का बजट बिगाड़ दिया है। कोई भी सब्जी 60-80 रुपये प्रति किलोग्राम. से कम नहीं मिल रही है। प्याज रूला रहा है, टमाटर खूब लाल हो रहा है। पहले प्याज 60 रुपये पहुंच गया था, जो अब 80 और कुछ शहरों में तो 100 रुपये प्रति किग्रा. तक पहुंच गया है। लहसुन 300 पार हो गया है, नींबू 200 से 250 प्रति किग्रा. मिल रहा है। आलू 40 से 50 रुपये प्रति किग्रा तक है। सब्जियों के भाव फलों पर भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है। कालाबाजारी को लगातार बढ़ावा देने वाली भाजपा सरकार को जनता सबक सिखाएगी, कांग्रेस की सरकार बनने पर जमाखोरी और कालाबाजारी में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।