‘महंगाई की मार ने किया आमजन का जीना दुश्वार’
09:58 AM Dec 01, 2024 IST
कैथल में धन्यवादी दौरों के दौरान रणदीप सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला को सम्मानित करते हुए समर्थक। -हप्र
Advertisement
कैथल (हप्र)
Advertisement
भाजपा सरकार के शासन में आए दिन बढ़ रही महंगाई ने आमजनमानस की कमर तोड़कर रख दी है। भाजपा सरकार ने पेट्रोल डीजल पर टैक्स लगाकर जनता की जेब पर डाका डालकर उन्हें लूटने का काम किया है। रणदीप सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला ने शनिवार को गांव कुलतारण, जगदीशपुरा, उझाना, दयोहरा, खुराना और कैथल शहर में वार्ड 18 पटेल नगर में धन्यवाद कार्यक्रम किए और आदित्य सुरजेवाला को भारी मतों से विधायक बनाने पर जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रसोई गैस से लेकर दूध, फल, सब्जियों के बढ़ते रेटों ने गृहिणियों की कमर तोड़ने का काम किया है। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने सबसे बड़ा आक्रमण गृहिणियों की रसोई पर बोला है, महंगाई अपरम्पार है, रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं।
Advertisement
Advertisement