महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर : किरण
08:08 AM Sep 05, 2021 IST
भिवानी, 4 सितंबर (हप्र)
Advertisement
पूर्व मंत्री एवं विधायक किरण चौधरी ने कहा कि बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है तथा गरीबों का तो जीना दूभर हो गया है। किरण चौधरी अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत आज तोशाम क्षेत्र के गांव सुंगरपुर, खारियावास, धारणवास, देवराला, खापड़वास, इंदीवाली, लाडीयावाली, बिजलानावास, ढाबढाणी, पोहकरवास, लालावास सहित 20 गांवों में ग्रामीण सभाओं को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कृषि कानूनों को काला कानून बताते हुए कहा कि यह किसानों को बर्बाद कर देगा। इस अवसर पर शीशराम चेयरमैन, कृष्ण लेघां, सत्यनारायण शर्मा, जयपाल चेयरमैन, अनिल इंदीवाली, कुलदीप मनसरवास, सुनील शास्त्री, रामेहर गोलागढ़, जयकरण ढाका, सुरेंद्र नंगला सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement