घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकी ढेर
07:06 AM Jul 12, 2023 IST
जम्मू (एजेंसी) : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई और इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि सतर्क जवानों ने सोमवार रात नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास आतंकवादियों के समूह की संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया। घुसपैठिए जब बाड़ के नजदीक पहुंचे तो उन्हें ललकारा गया और गोलीबारी की गई। घटनास्थल से एक एके 47 राइफल, 175 गोलियों के साथ तीन एके मैग्जीन, नौ एमएम की एक पिस्तौल, 15 गोलियों के साथ दो मैग्जीन, चार हथगोले, संचार उपकरण और बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री और कपड़े मिले हैं।
Advertisement
Advertisement