‘पैदल वाहिनी के सैनिकों ने निभाई अहम भूमिका’
भिवानी (हप्र)
स्थानीय हालुवास गेट स्थित रविदास धर्मशाला में रविवार को 102 पैदल वाहिनी पंजाब के 59वें स्थापना दिवस समारोह पर मित्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 102 पैदल वाहिनी के पूर्व व वर्तमान सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में समाजसेवा की अनूठी मुहिम चलाए हुए शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजक संजय फौजी ने बताया कि 102 पैदल वाहिनी की भूमिका देश की सीमाओं को सुरक्षित करने में अग्रिणी रही है। संकट के समय में पैदल वाहिनी के सैनिकों ने अपने शूरवीरता व पराक्रम दिखाकर देश की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने 102 पैदल वाहिनी में सेवारत्त रहते अपने-अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने संकल्प लिया कि देश के लिए सेवानिवृत्ति के बाद भी अगर पैदल वाहिनी के जाबांज सैनिकों की जरूरत महसूस की गई तो वे तत्पर रहेंगे।