मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उद्योग मंत्री के बल्क ड्रग पार्क परियोजना को निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश

09:06 AM May 18, 2025 IST

शिमला, 17 मई (हप्र)
उद्योग मंत्री, हर्षवर्धन चौहान ने शनिवार को शिमला में बल्क ड्रग पार्क इंफ्रास्टक्चर लिमिटेड की उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की और इस परियोजना को निर्धारित समय पर पूरा करने के सभी हितधारकों को निर्देश दिए। उन्होंने पिछली बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णयों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की।
हिमाचल प्रदेश बल्क ड्रर्ग पार्क इंफ्रास्टक्चर लिमिटेड ने साइट विकास और आतंरिक सड़कों के निर्माण के लिए लगभग 287 करोड़ रुपये की निविदा जारी की है। समिति द्वारा वर्चुअल माध्यम से जुड़े विभिन्न बोलीदाता कम्पनियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का समाधान किया गया। इसके साथ ही बोली प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 मई तक करने का निर्णय लिया ताकि इच्छुक कम्पनियों को तैयारी करने के लिए अधिक समय मिल सके।
उद्योग मंत्री ने बल्क ड्रग पार्क के निर्माण के लिए शून्य तरल अपशिष्ट (जेडएलडी) सामान्य अपशिष्ट, बॉयलर स्टीम जेनरेशन और वितरण प्रणाली तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन जैसी शेष निविदाओं को शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी हितधारक विभागों को इस मेगा परियोजना को समयबद्ध पूर्ण करने के लिए निमार्ण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
निदेशक उद्योग एवं बल्क ड्रग पार्क राज्य क्रियान्वयन एजेंसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. युनूस ने इस सम्बंध में हुई प्रगति पर विस्तृत प्रस्तुति दी।

Advertisement

Advertisement