For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा को दी श्रद्धांजलि

07:47 AM Jul 14, 2025 IST
उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा को दी श्रद्धांजलि
अबोहर में रविवार को दिवंगत व्यापारी संजय वर्मा के भाई जगत वर्मा के साथ शोक सभा में बैठे कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा। -निस
Advertisement

अबोहर, 13 जुलाई (निस)
पंजाब सरकार के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने रविवार को अबोहर पहुंचकर कपड़ा व्यापारी स्व. संजय वर्मा के श्रद्धांजलि समारोह में उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार इस दु:ख की घड़ी में पीडि़त परिवार के साथ खड़ी है और आगे भी हमेशा साथ रहेगी। अरोड़ा ने कहा कि आज लोगों की भारी उपस्थिति यह दर्शाती है कि स्व. संजय वर्मा और उनके परिवार ने समाज में एक मजबूत और सम्मानजनक पहचान बनाई थी। उन्होंने इस जघन्य अपराध की कड़ी निंदा करते हुए स्पष्ट किया कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस की विभिन्न टीमें लगातार जांच में लगी हुई हैं और सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि सभी दोषियों को जल्द से जल्द कानून के कटघरे में लाया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा और उन्हें कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी। अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार गैंगस्टरवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
यह किसी भी प्रकार से सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने का है। हम सभी को इस दु:ख की घड़ी में परिवार के साथ संवेदना प्रकट करनी चाहिए। इस अवसर पर बल्लुआना के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर, पूर्व विधायक अरुण नारंग, डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू, एसएसपी गुरमीत सिंह, ट्रेडर्स कमीशन के सदस्य अतुल नागपाल सहित अन्य गणमान्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे

Advertisement

Advertisement
Advertisement