मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उद्योग मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने फार्मा टेक और लैब टेक एक्सपो का किया शुभारंभ

07:28 AM Apr 11, 2025 IST
नालागढ़ स्थित स्टार्वक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड का फार्मा टेक और लैब टेक एक्सपो में लगा स्टाल ।-निस

बीबीएन,10 अप्रैल (निस)
उत्तर भारत के सबसे बड़ा फार्मा टेक और लैब टेक एक्सपो का शुभारंभ परेड ग्राउंड सेक्टर-17 चंडीगढ़ में प्रदेश के उद्योग मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया। इस एक्सपो में हिमाचल के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक उद्योग भाग ले रहे हैं। आज शुभारंभ के बाद मंत्री ने नालागढ़ स्थित स्टार्वक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के स्टाल का दौरा भी किया। कंपनी की अंकिता शुक्ला ने उन्हें बताया कि यह कम्पनी देश की प्रथम तीन कंपनियों में शामिल है। कंपनी में कैंसर की दवा बनाने वाली मशीन तैयार की जाती है। ई.ई.पी.सी.इंडिया उत्तर क्षेत्र के चेयरमैन अरुण शुक्ला जो विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज के एम.डी. हैं, ने भी मंत्री से जानकारी साझा की। इस अवसर पर हिमाचल दवा निर्माता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement