रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन
मोहाली, 20 नवंबर (निस)
रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग की ओर से इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम, ओरेकल, क्यूवोल्व और पाइसॉफ्ट जैसे तकनीकी दिग्गजों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर सलाहकार आदित्य सलादी, आईबीएम से ज्योति सक्सेना, वरिष्ठ डेवलपर और एसएपी विश्लेषक शिवांगी, ओरेकल से ईआरपी प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो प्रबंधन, क्यू-वॉल्व से संदीप सिन्हा हेड रणनीति और पाइसॉफ्ट के उपाध्यक्ष हरीश चावला, फिजिकल और वर्चुअल मोड में आयोजित इस कॉन्क्लेव में शामिल थे। इस अवसर पर छात्रों के साथ सवाल-जवाब का सत्र हुआ। यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग के डीन डॉ. आनंद शुक्ला ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के शिखर सम्मेलन टेक्नोक्रेट्स, वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों के लिए एक साझा मंच प्रदान करते हैं। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के चांसलर गुरविंदर सिंह बाहरा ने कहा कि आज की दुनिया में तकनीक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने नए अनुसंधान क्षेत्रों में तकनीकी ज्ञान को निरंतर अपडेट करने के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि यह अकादमिक विकास के लिए आवश्यक है। वाइस चांसलर डॉ. परविंदर सिंह ने इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की सफलता पर खुशी जताई। इस मौके पर डीन एकेडमिक डॉ. एसके बंसल भी मौजूद रहे।