मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेक इन इंडिया को बढ़ावा देंगे आईडीए से जुड़े उद्योग

01:58 PM Aug 22, 2021 IST

गुरुग्राम, 21 अगस्त (हप्र)

Advertisement

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन (आईडीए) की वार्षिक सामान्य बैठक आईडीए के अध्यक्ष केके गांधी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इसमें उद्योगों की उपलब्धियों, कोरोना काल संगठन की ओर से करवाए गए जनहित के कार्यों व क्षेत्र में निवेश बढ़ाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले उद्यमियों को सम्मानित भी किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग ने कहा कि सामान्य समय में तो औद्योगिक संगठन जनहित के कार्यों से जुड़े ही रहते हैं लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान भी गुरुग्राम के उद्योगों विशेष तौर पर आईडीए ने शानदार कार्य किया।

Advertisement

इस अवसर पर राकेश बतरा, राकेश वोहरा, रमेश आहूजा, डीएस देसवाल, दिनेश कुमार, निगम पार्षद अश्विनी शर्मा, गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष जेएन मंगला, गुड़गांव उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण यादव, पूर्व कर्नल राज सिंगला, एके कोहली, पवन जिंदल, श्रीपाल शर्मा समेत काफी लोग मौजूद रहे।

नयी तकनीक करेंगे ईजाद

एसोसिएशन के अध्यक्ष केके गांधी ने कहा कि क्षेत्र के उद्यमियों ने मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने और कार्य विस्तार के लिए अपने स्तर पर नई तकनीक ईजाद कर बढ़ावा देने का अहम फैसला लिया है। उनके अनुसार लाॅकडाउन के दौरान उद्योगों के सामने कई ऐसी चुनौतियां आई जिनसे उद्यमियों ने काफी कुछ सीखा। अब मशीनरी, कच्चे माल, तैयार माल व टेक्नोलॉजी समेत कई चीजों में दूसरे देशों पर निर्भरता कम करने की दिशा में काम किया जा रहा है।

Advertisement
Tags :
आईडीएइंडियाउद्योग,जुड़ेदेंगे,बढ़ावा