बिजली दरों में बढ़ोतरी से उद्योग धंधे प्रभावित
यमुनानगर, 7 जुलाई (हप्र)
बिजली बिल की बढ़ी यूनिट दर व फिक्स चार्ज को वापस करने की मांग को लेकर उद्योग व्यापार मण्डल के शिष्टमण्डल ने सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र मित्तल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम पर यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर महेन्द्र मित्तल ने बताया कि बिजली निगम की नीतियों के कारण आम आदमी पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड गया है। जिसमें फिक्स चार्ज, फ्यूल चार्ज, डयूटी चार्ज, सरचार्ज, म्यूनिसिपलिटी टैक्स आदि सभी तरह के टैक्स हैं। अप्रत्याशित चार्ज से बिजली दर में भारी वृद्धी हो गई है। जिससे मंदी की मार झेल रहे उद्योग भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। नए नियमों के तहत घरेलू बिजली उपभोक्ताओं पर भी फिक्स्ड चार्ज लगाया जा रहा है और स्लैब में बदलाव किए गए हैं। इससे बिजली बिल 12 से 30 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। व्यापारी वर्ग भी इस फैसले से बहुत चिंतित है। उन्होंने बताया कि पहले हर महीने 50 यूनिट या इससे अधिक खपत पर 2.50 रुपये से लेकर 6.30 रुपये प्रति यूनिट अलग-अलग स्लैब के अनुसार बिल लिया जाता था। किन्तु अब उनसे 6.50 से 7.50 रुपये प्रति यूनिट तक लिए जाने लगे हैं।