उद्योगपति स्थानीय उत्पाद बनाएं और विदेश में करें निर्यात : मनोहर लाल
चंडीगढ़, 3 अगस्त (ट्रिन्यू)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के उद्योगपतियों से स्थानीय स्तर पर उत्पाद बनाने और उन्हें अन्य देशों में निर्यात करने का आह्वान है। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाने में मदद मिलेगी बल्कि राज्य के निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में 6 से 12 जुलाई तक तंजानिया का दौरा करने वाले हरियाणा प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
राज्य सरकार ने हरियाणा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने और हरियाणा को निवेशकों के लिए पसंदीदा स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से विदेश सहयोग विभाग का गठन किया है। विदेश सहयोग विभाग अपने ‘गो-ग्लोबल दृष्टिकोण’ के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर आपसी सूझ-बूझ और सहयोग के साथ सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए लगातार काम कर रहा है। विदेश सहयोग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंदरू के नेतृत्व में राज्य के 4 विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों, 6 अधिकारियों, विभिन्न क्षेत्रों के 50 उद्योगपतियों, निर्यातकों, व्यापारियों और संस्थानों के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने 47वें तंजानिया अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2023 के दौरान तंजानिया का दौरा किया। यात्रा के दौरान प्लाइवुड, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोटिव इलेक्टि्रकल, आईटी, धातु, खनिज, कपड़ा, परिधान और शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों को लेकर तंजानिया की कंपनियों के बीच विस्तृत चर्चा हुई।