हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुए उद्योगपति
पंचकूला, 3 अगस्त (हप्र)
हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिये उपायुक्त महावीर कौशिक की अपील पर ओद्यौगिक संगठन भी अपना योगदान देने के लिये आगे आये हैं। हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और पंचकूला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन अरुण ग्रोवर एवं अन्य प्रतिनिधिमंडलों ने बुधवार को उपायुक्त महावीर कौशिक से मुलाकात की और उन्हें हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिये हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से उपायुक्त को 10,000 तिरंगे व पंचकूला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से तिरंगों की व्यवस्था के लिये 1 लाख 1 हजार रुपये भेंट किये गये। उपायुक्त ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक जिला में हर घर पर तिरंगा फहराया जायेगा। इस अवसर पर हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के स्टेट प्रेजिडेंट रमेश गर्ग, प्रेजिडेंट अशोक सिंगला, एक्स स्टेट प्रेजिडेंट सीबी गोयल, पंचकूला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन अरुण ग्रोवर, सदस्य ओपी चुग और लोकेश मित्तल, अध्यक्ष अमरनाथ गोयल, महासचिव राजन नंदा, संगठन सचिव डीपी सिंगल, राकेश शर्मा तथा विनय बंसल उपस्थित थे।
कई गांव में निकली तिरंगा यात्रा
अम्बाला (निस) : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आज राजकीय उच्च विद्यालय नगला जटांन, राजकीय उच्च विद्यालय दीनारपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पसियाला, राजकीय उच्च विद्यालय साहा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संभालखा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छपरा में आज हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली में सभी विद्यालयों के छात्र -छात्राओं ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया। तिरंगा रैली के माध्यम से विद्यार्थी लोगों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में जागरूक करने का काम कर रहे हैं तथा उन्हें 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में सम्मानपूर्वक तिरंगा लगाने के लिये प्रेरित कर रहे हैं।