For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस्पात की कीमतों में भारी वृद्धि से उद्योगपति परेशान

07:45 AM Oct 01, 2024 IST
इस्पात की कीमतों में भारी वृद्धि से उद्योगपति परेशान
Advertisement

लुधियाना (निस) : एसोसिएशन आॅफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रियल अंडरटेकिंग्ज (एटीआईयू) ने सेकेंडरी स्टील निर्माताओं द्वारा स्टील की कीमतों में अचानक की गई बढ़ोतरी की निंदा की है। आज यहां उद्योगपतियों के संगठन की कार्यकारिणी की बैठक के बाद एटीआईयू के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि पिछले दस दिनों में स्टील की कीमतों में 3500 रुपये प्रति मीट्रिक टन की आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है जबकि इस्पात की मांग घटने के कारण प्रमुख स्टील उत्पादकों द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्टील की कीमतों में कमी की गई है। सेकेंडरी स्टील उत्पादकों द्वारा पूलिंग के कारण घरेलू बाजार में कीमतों में वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि लुधियाना साइकिल पार्ट्स और ऑटो पार्ट्स का केंद्र है, इसलिए इस बढ़ोतरी से विनिर्माण इकाइयों के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। त्योहारी सीजन के कारण माल की मांग है, लेकिन अचानक की गई बढ़ोतरी से उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। बैठक में अनिल सचदेवा, संजीव गुप्ता, भूषण गुप्ता, विनीत गुप्ता, संबल गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, राजेश मित्तल, नीरज धमीजा उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement