भाजपा सरकार से उद्योगपति बेहद दुखी: गर्ग
रोहतक, 9 अगस्त (निस)
व्यापार मंडल प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार में देश व प्रदेश का व्यापारी व उद्योगपति बेहद दुखी है। सरकार ने जीएसटी के तहत अनेक प्रकार के भारी भरकम टैक्स लगाकर जनता की कमर तोड़ने का काम किया है, जिसके कारण देश व प्रदेश में बेतहाशा महंगाई बढ़ गई है। यहां तक की गरीब व्यक्ति दो वक्त की रोटी दाल-सब्जी के साथ खा नहीं सकता है, जबकि हरियाणा सरकार प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने का झूठा ढोल पीट रही है। हकीकत में सरकार की गलत नीतियों के कारण हजारों उद्योग हरियाणा से पलायन कर चुके हैं, जिसके कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। बुधवार को बजरंग गर्ग व्यापारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला प्रधान पंकज सचदेवा, रमेश खुराना, राजीव अत्री, राजेंद्र बंसल, संदीप बब्बर, सुधीर शर्मा, कमलेश चहल, पंकज सपड़ा, संजय खुराना, रामजी गहलोत, जितेंद्र वधवा व पवन मेहता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।