कुरुक्षेत्र में बनाया जाये इंडस्ट्रियल जोन
कुरुक्षेत्र, 28 अगस्त (हप्र)
हरियाणा चेंबर ऑफ कॉमर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक एक निजी होटल में कुरुक्षेत्र चेप्टर के अध्यक्ष राजेंद्र सिंघल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कुरुक्षेत्र में इंडस्ट्रियल जोन बनाने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया। बैठक में निर्णय हुआ कि इस मांग को लेकर एक शिष्टमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं उद्योगमंत्री से मिलेगा। बैठक में उद्योगपति ईश्वर गुप्ता ने कहा कि उद्योगों में आर्थिक मंदी छायी हुई है जिस कारण से प्रवासी मजदूरों का आना-जाना लगा हुआ है। इस कारण से उद्योगों की उत्पादन क्षमता बुरी तरह से प्रभावित हुई है। सरकार को इस बारे ठोस कदम उठाने चाहिए। बैठक में उद्योगपति धर्मपाल सिंगला ने कहा कि बैंक अधिकारियों एवं लघु व सूक्ष्म उद्योग मालिकों में तालमेल की बहुत कमी आ गई है। जिस कारण से लघु उद्योग प्रभावित हो रहे हैं। इस बारे सरकार को निर्णय लेकर कोई योजना तैयार करनी चाहिए। बैठक प्रारम्भ होने से पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंघल ने सभी सदस्य एवं उद्योगपतियों का स्वागत किया। अंत में कुरुक्षेत्र चैप्टर के महासचिव डा. नरेंद्र पाल गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में कुलवंत सिंह सैनी, राजेश सिंगला, पवन गर्ग शाहाबाद, रोशन लाल गर्ग पिहोवा, धर्मपाल सिंगला, ईश्वर गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे।