मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जींद में औद्योगिक इकाइयों की करवाएंगे स्थापना : कृष्ण मिड्ढा

10:40 AM Nov 16, 2024 IST
जींद में शुक्रवार को हलके के दौरे में लोगों की शिकायतें सुनते डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा। -हप्र

जींद, 15 नवंबर(हप्र)
विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उसका सड़क तंत्र का मजबूत होना अति आवश्यक है। गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर अब जींद में भी औद्यौगिक इकाइयां स्थापित करवाई जाएंगी। डॉ. मिड्ढा शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र जींद के तीन दिवसीय धन्यवादी दौरे की शुरुआत में गांव खोखरी में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जींद जिला से नौ राष्ट्रीय राजमार्ग निकाल कर सड़क तंत्र को मजबूत किया है। विकास के मामले में जींद शहर के पिछड़ेपन को हटा कर अग्रणी जिलों में शामिल किया गया है। सरकार द्वारा जींद में लगभग 750 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज का निर्माण करवाया गया है, जिसमें ओपीडी जल्द ही शुरू हो जाएगी। इसके अलावा जींद में पैरा-मेडिकल कालेज का भी निर्माण कार्य करवाने की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही यह परियोजना भी पूरी करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का माहौल था, लेकिन भाजपा सरकार की नेक नीयत और नीति के कारण बच्चों को बिना खर्ची, बिना पर्ची के सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। सीएम नायब सैनी ने की इच्छा अनुसार 26 हजार सरकारी नौकरियों के परिणाम घोषित करने के बाद ही हरियाणा के नव निर्वाचित विधायकों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि सभी वर्गों के साथ-साथ किसानों को भी सभी जरूरी सुविधाएं सही समय पर मुहैया करवाई जाएं। उन्होंने रबी सीजन की बिजाई को लेकर किसानों से आह्वान किया कि किसी भी किसान को खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी। विभिन्न एजेसियों द्वारा डीएपी खाद किसानों को लगातार मुहैया करवाया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement