For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामपुर बुशहर ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बना ओवरऑल चैंपियन

02:46 PM Apr 28, 2025 IST
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामपुर बुशहर ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बना ओवरऑल चैंपियन
फोटो निस
Advertisement

प्रेम राज काश्यप/हप्र, रामपुर बुशहर, 28 अप्रैल

Advertisement

ज़िला शिमला के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की ज़िला स्तरीय चार दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) जो शिमला ज़िला के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुन्नी में संपन्न हुई हैं में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामपुर बुशहर की टीम ने ओवर ऑल ट्रॉफी जीत कर ज़िला भर में अपना परचम लहरा कर अपने संस्थान का नाम ऊंचा किया है।

जीत के बाद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामपुर बुशहर की टीम रचोली स्थित अपने संस्थान में पहुंची, जहां टीम ने अपनी जीती गई तमाम ट्राफियों को संस्थान के प्रिंसिपल मोहम्मद याकूब को सौंप कर उनका आशीर्वाद लिया।संस्थान के प्रिंसिपल याकूब ने इस अवसर पर तमाम टीम की पीठ थपथपाते हुए टीम के कोच बालकृष्ण व टीम के मैनेजर विनय भारद्वाज की अगुवाई में उनके द्वारा किए गए इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी तथा आशा जताई कि आईटीआई की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी उनका प्रदर्शन इसी प्रकार से उमदा रहेगा।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की ज़िला स्तरीय इस खेल कूद प्रतियोगिता में शिमला ज़िला के 18 संस्थानों की टीमों ने भाग लेकर अपने-अपने खेल का प्रदर्शन किया।इस खेलकूद प्रतियोगिता में पांच खेलों व एक मार्च पास्ट का कंपीटिशन रखा गया था, जिसमें से वालीबॉल और बास्केटबॉल में आईटीआई रामपुर बुशहर की टीम ने प्रथम स्थान व मार्च पास्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर इस टूनामेंट की ओवर ऑल ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाकर चैंपियन बना।

Advertisement
Advertisement