मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ऊना में होगा 427 करोड़ का औद्योगिक निवेश

12:53 PM Sep 03, 2021 IST

शिमला, 2 सितंबर (निस)

Advertisement

ऊना जिला के विभिन्न स्थानों में स्थापित की जाने वाली 17 औद्योगिक इकाईयों के लिए आज उद्योगपतियों व उद्योग विभाग में एमओयू हस्ताक्षरित किए गए। उद्योग विभाग के निदेशक राकेश कुमार प्रजापति की उपस्थिति में यह एमओयू साइन किए गए। इस अवसर पर राकेश प्रजापति ने कहा कि इन औद्योगिक इकाईयों के माध्यम से जिला ऊना में 427.35 करोड़ रुपए का निवेश आयेगा, जिससे 1723 युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। राकेश कुमार प्रजापति ने मैहतपुर, हरोली, अंब, गगरेट व जीतपुर उद्योग संघों के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि आगामी अक्तूबर माह में दूसरे चरण की ग्राउंड ब्रेकिंग का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें लगभग 15 हजार करोड़ रुपये के एमओयू होने की संभावना है।

10 हजार करोड़ से बनेगा बल्क ड्रग पार्क :राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर लैंड बैंक का निरीक्षण भी किया जा रहा है, जिससे उद्योगों स्थापित करने के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो।

Advertisement

Advertisement
Tags :
औद्योगिककरोड़,निवेश