For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘शाहाबाद में विकसित हो इंडस्ट्रियल एस्टेट’

08:32 AM Jul 05, 2023 IST
‘शाहाबाद में विकसित हो इंडस्ट्रियल एस्टेट’
देवराज गर्ग
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 4 जुलाई (निस)
उद्योगपति एवं पारूल ग्रुप आॅफ कंपनीज के चेयरमैन देवराज गर्ग ने मंगलवार को एक नया प्रस्ताव व विचार रखते हुए मुख्यमंत्री से मांग की कि शाहाबाद में इंडस्ट्रियल एस्टेट विकसित की जाए ताकि छोटे उद्यमी भी यहां उद्योग स्थापित कर सकें। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से सरकार जिस पूंजी निवेश के लिए निरंतर प्रयासरत है इस निवेश के लिए शाहाबाद सर्वाधिक उपयुक्त स्थान है और इस क्षेत्र में भी यहां औद्योगिक निवेश का लाभ सरकार सुलभ करवाए।
उन्होंने मांग की कि सरकार यहां उद्योगों की जरूरत अनुसार आईटीआई में युवाओं को प्रशिक्षण दे।
इस मौके पर युवा उद्योगपति उमेश गर्ग, आरडी गुप्ता, तरलोचन सिंह हांडा ने कहा कि ऐसी महत्वपूर्ण मांगों व जन भावनाओं को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन देंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement