मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साइबर ठगी के आरोप में इंडसइंड बैंक का कर्मचारी गिरफ्तार

10:24 AM Nov 29, 2024 IST

गुरुग्राम, 28 नवंबर (हप्र)
साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने एक बैंक के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराता था। पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में अब तक 22 बैंक कर्मचारियों को ऐसे अपराधों में काबू किया जा चुका है। पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में एक शिकायत देकर कहा कि शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट करके मुनाफा कमाने के नाम पर करीब 35 लाख 69 हजार की धोखाधड़ी करके ठगी कर ली गई है।
इस शिकायत पर थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांंशु दीवान के नेतृत्व में थाना साइबर अपराध पूर्व के प्रबंधक निरीक्षक अमित कुमार की टीम ने इस मामले में कार्रवाई की। टीम ने एक आरोपी को दिल्ली से काबू किया। आरोपी की पहचान हरविन्द्र सिंह निवासी गांव शाहपुर रतन जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी नजदीक अंबेडकर डिपो खानपुर गांव, दिल्ली के रूप में हुई है।
इस केस में दो आरोपियों विक्रम शाही व योगेंद्र भाटी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वह वर्तमान में इंडसइंड बैंक लाजपत नगर शाखा दिल्ली में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत था। वर्ष-2022 से वह बैंक में नौकरी कर रहा है।
ठगी में प्रयोग किया गया बैंक खाता आरोपी ने योगेंद्र भाटी व विक्रम शाही के साथ मिलकर फर्जी फर्म के नाम से खोला था। इस बैंक खाता के बदले आरोपी को 30 हजार रुपए मिले थे।

Advertisement

Advertisement