हकृवि में इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स का शुभारंभ
हिसार, 18 दिसंबर (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में एक माह का इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ राजबीर गर्ग प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में एचएयू ,कॉलेज आफ एग्रीकल्चर कौल व बावल में नव नियुक्त वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं। मुख्य अतिथि डॉ राजबीर गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को विश्वविद्यालय के मिशन, विजन और लक्ष्य से परिचित कराना है ताकि वे संस्थान के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करके अपने कर्तव्यों का उचित ढंग से निर्वहन कर सकें। प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मचारियों को प्रभावी ढंग से कार्य करने के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ ज्ञान और कौशल प्रदान करना है। प्रशिक्षण के दौरान नए कर्मचारियों को उनकी सेवा और पद के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। शिक्षण संस्थानों की प्रतिष्ठा फैकल्टी की योग्यता, अनुभव और जिज्ञासा पर निर्भर करती है।