For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Indri News-यातायात नियमों की अवहेलना पर चालान की बजाय दी सीख

04:34 AM Mar 10, 2025 IST
indri news यातायात नियमों की अवहेलना पर चालान की बजाय दी सीख
इन्द्री में रविवार को साइलेंसर निकाल कर तेज आवाज में बुलेट चलाने वाले युवाओं को समझाते डीएसपी सतीश गौतम। -निस
Advertisement
गुंजन कैहरबा/निसइन्द्री, 9 मार्च
Advertisement

आमतौर पर पुलिस नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वाले चालकों का चालान काट उन्हें छोड़ देती है। वहीं, इन्द्री के डीएसपी सतीश गौतम की अगुवाई में चला जा रहे अभियान में युवाओं को चालान की सजा देने की बजाय सीख दी जा रही है।

डीएसपी ने मुख्य बाजार में नियमों की अवहेलना करते हुए बिना हेलमेट और साइलेंसर हटाकर ऊंची आवाज के साथ बुलेट व बाइक चलाने वाले 4 युवाओं को काबू किया। युवकों ने बाइक से साइलेंसर निकलवा रखे थे। इससे बुलेट व बाइक शोर कर रही थी। इस शोर को शान समझने वाले नौजवानों की डीएसपी सतीश गौतम ने क्लास ली। साइलेंसर हटाकर बाइक चलाने की वजह से आमतौर पर लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। डीएसपी सतीश गौतम ने उक्त चारों युवकों के परिजनों को डीएसपी कार्यालय बुलाया और समझाय। परिजनों व युवाओं ने डीएसपी की समझाने पर उनकी बात मानी। युवक बाइक को मिस्त्री के पास लेकर गए और उन्हें ठीक करवाकर डीएसपी को दिखाने लेकर आए।

Advertisement

डीएसपी सतीश गौतम ने कहा कि उनका काम क्षेत्र में सुधार लाने का है। उन्होंने कहा कि ऐसे बाइक या बुलेट के चालान होने पर युवकों की शरारत का खामियाजा मां-बाप को जुर्माना भरकर उठाना पड़ता है। फिलहाल युवकों के परिजनों के सामने हिदायतें दी और उन्होंने परिजनों के सामने साइलेंसर उतरवा दिया, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया है। डीएसपी ने कहा कि अभियान का मकसद बुनियादी सुधार करना था। वे उसमें कामयाब हुए। उन्होंने युवाओं से नियमों का पालन करने की अपील की।

शहरवासियों ने अभियान को सराहा

शहरवासियों व अभिभावकों ने पुलिस के इस अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवा अपराधी नहीं हैं। बस वे किसी प्रभाव में इस प्रकार के काम करते हैं। यदि पुलिस उन्हें समझाने का काम करे तो वे अपने व्यवहार में सुधार कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement