For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से लोगों की सेहत सुधारने के प्रयास में जुटीं इंद्रजीत

07:39 AM Jan 19, 2025 IST
स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से लोगों की सेहत सुधारने के प्रयास में जुटीं इंद्रजीत
गुरुग्राम में शनिवार को मानेसर नगर निगम चुनाव में मेयर प्रत्याशी डॉ. इंद्रजीत स््वास्थ्य जांच शिविर में महिलाओं से बातचीत करते हुए। - हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 18 जनवरी (हप्र)
इसी कड़ी में शनिवार को सेक्टर 82 स्थित डीएलएफ प्राइमस में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 90 लोगों ने अपनी कैंसर की और शरीर की संपूर्ण जांच कराई। यह कैंप सोसाइटी के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था, जिससे उन्हें अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने और समय पर इलाज प्राप्त करने में मदद मिली। कैंप में पहुंच कर मानेसर नगर निगम में मेयर प्रत्याशी डॉ. इंद्रजीत यादव ने लोगों का कुशलक्षेम लिया। यहां पहुंचने पर सोसाइटी की महिलाओं व अध्यक्ष अचल ने भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट करके उनका स्वागत किया। इस अवसर पर डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने कहा कि यह कैंप सोसायटी के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें उम्मीद है कि यह कैंप लोगों को अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने और समय पर इलाज प्राप्त करने में मदद करेगा। इस अवसर पर डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने कहा कि डॉ इंद्रजीत यादव स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार कर रही हैं। वह पिछले लंबे समय से लोगों की सेहत सुधारने की मूवी में जुटी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सहयोग से लगातार क्षेत्र में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जा रहे हैं। लोगों को जांच कर उन्हें दवाइयां तक मुफ्त दी जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement