मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारत-अमेरिका के बीच ‘टू प्लस टू' वार्ता नवंबर में : विदेश सचिव

06:24 AM Sep 05, 2021 IST

वाॅशिंगटन, 4 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला के अनुसार भारत और अमेरिका के बीच चौथी वार्षिक ‘टू प्लस टू’ वार्ता इस साल नवंबर में वाॅशिंगटन में होगी। शृंगला न्यूयॉर्क की सफल यात्रा के बाद तीन दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे थे। उन्होंने शुक्रवार को भारतीय पत्रकारों के समूह से कहा, ‘हम इस अवसर का इस्तेमाल संयुक्त मंत्री स्तर पर टू प्लस टू अंतर-सत्रीय बैठक कराने के लिए करेंगे। हम वार्ता को लेकर उत्साहित हैं, जो नवंबर में होगी। अभी वार्ता की तारीख तय नहीं हुई है।’ अपनी यात्रा के दौरान शृंगला ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से भी मुलाकात की। ‘टू प्लस टू’ मंत्री स्तरीय बैठक दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच होती है। पहली ‘टू प्लस टू’ भारत-अमेरिका वार्ता 2018 में नयी दिल्ली में

हुई थी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
नवंबरभारत-अमेरिकावार्ताविदेश