मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Indo-Pak Tension : आसमान रहेगा सन्नाटा; मंगलुरु में ड्रोन की उड़ान पर ब्रेक, 10 से 14 मई तक लगा बैन

01:39 PM May 11, 2025 IST

मंगलुरु, 11 मई (भाषा)

Advertisement

Indo-Pak Tension : कर्नाटक के मंगलुरु शहर में शांति और कानून-व्यवस्था के मद्देनजर सभी प्रकार के ड्रोन के उपयोग, उड़ान और उससे वीडियो बनाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, यह प्रतिबंध 10 मई की शाम चार बजे से 14 मई की शाम चार बजे तक प्रभावी रहेगा। आदेश के मुताबिक, मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए और शांति व कानून-व्यवस्था को भंग करने वाली किसी भी घटना को रोकने के लिए ड्रोन नियम, 2021 के नियम 24 के तहत यह निर्णय लिया गया है।

Advertisement

मंगलुरु शहर के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानाक्षेत्रों में इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने और ड्रोन के उपयोग को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsdrone banHindi NewsIndia Pakistan CeasefireIndia Pakistan WarIndia-Pak TensionIndo-Pak tensionKarnatakaKarnataka newsKarnataka policelatest newsMangaluruदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार