मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Indo-Pak tension : भारत-पाक तनाव के बीच सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अघोषित यात्रा पर दिल्ली में

12:04 PM May 08, 2025 IST
नयी दिल्ली में विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात करते सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री आदिल अलजुबेर। -प्रेट्र

नयी दिल्ली, 8 मई (एजेंसी)
Indo-Pak tension सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री आदिल अलजुबेर अघोषित यात्रा पर भारत आए हैं और उन्होंने बृहस्पतिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत की, जो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने पर केंद्रित थी। अलजुबेर की नयी दिल्ली यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंध भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों के बाद और भी खराब हो गए हैं।

Advertisement

जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज सुबह सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री आदिल अलजुबेर के साथ अच्छी बैठक हुई।' उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने पर भारत के दृष्टिकोण को साझा किया।' भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची भी कल आधी रात के आसपास पहले से निर्धारित यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचे। अराघची जल्द ही जयशंकर के साथ व्यापक बातचीत करेंगे। वह दोपहर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।

Advertisement
Advertisement