For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Indo-Pak Conflict : सीमा पर शांति, दिल्ली में रणनीति ; सैन्य विराम के बाद पहली बार हुई पीएम मोदी की अगुवाई में CCS बैठक

12:28 PM May 14, 2025 IST
indo pak conflict   सीमा पर शांति  दिल्ली में रणनीति   सैन्य विराम के बाद पहली बार हुई पीएम मोदी की अगुवाई में ccs बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
Advertisement

नई दिल्ली, 14 मई (भाषा)

Advertisement

Indo-Pak Conflict : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। यह भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने की सहमति बनने के बाद सीसीएस की पहली बैठक है।

इस बैठक में प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। बैठक में देश की सुरक्षा स्थिति का आकलन किया जा रहा है। इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक भी होगी।

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त करने के लिए मध्यस्थता करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को भारत ने खारिज कर दिया है। भारत के खंडन के बावजूद ट्रंप ने फिर दावा किया है कि उनकी सरकार ने दोनों देशों के बीच ‘ऐतिहासिक युद्धविराम' करवाया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement