मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Indo-Pak Conflict : LOC के नजदीकी गांवों के लोगों ने शुरू की घर वापसी, पाकिस्तानी गोलाबारी से भागने को हुए थे मजबूर

10:10 PM May 12, 2025 IST

श्रीनगर, 12 मई (भाषा)
Indo-Pak Conflict : पाकिस्तानी सेना की भारी गोलाबारी के कारण भागने को मजबूर हुए नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास के गांवों के लोग सोमवार को घर लौटने लगे। अधिकारियों ने बताया कि बम निरोधक दस्तों द्वारा रिहायशी इलाकों से बचे हुए या बिना फटे हुए बमों को हटाने के बाद स्थानीय निवासी अपने गांवों की ओर वापस लौट आए।

Advertisement

उरी के कमलकोट इलाके के निवासी अरशद अहमद ने बताया कि हमें खुशी है कि दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम हो गया है। हमें यह भी उम्मीद है कि पाकिस्तान फिर से ऐसी हरकतें नहीं करेगा। कुछ निवासियों ने देखभाल के लिए सेना और अन्य सुरक्षा बलों की प्रशंसा की। नियंत्रण रेखा के पास उरी की निवासी महक खुर्शीद ने कहा कि भारतीय सेना ने शानदार काम किया। सेना को जवाब देना था और उसने यह बखूबी किया। वे (सेना के जवान) हमारे नायक हैं, वे हमेशा हमारी मदद करते हैं।

अब भी, जब हम उरी वापस जा रहे हैं, तो उन्होंने जगह की अच्छी तरह से जांच की। उरी के विधायक सज्जाद शफी ने सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों के निवासियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध चीज को न छूने की अपील की है। उन्हें (स्थानीय निवासियों को) किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत अधिकारियों को देनी चाहिए, ताकि उसका उचित तरीके से निपटान किया जा सके।

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों ने रविवार को सीमावर्ती गांवों के निवासियों से कहा था कि वे जल्दबाजी में वापस न आएं, क्योंकि आवासीय क्षेत्रों की अब तक सफाई नहीं की गई है और किसी भी अज्ञात गोले को हटाया नहीं गया है। बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों में नियंत्रण रेखा के पास के गांवों के 1.25 लाख से अधिक निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndia Pakistan WarIndia-Pak TensionIndian Air ForceIndian ArmyJammu Kashmir Policelatest newsLOCOP SindoorOperation SindoorPakistan airstrikePM Narendra Modirevenge for Pahalgam attackहिंदी समाचार