For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Indo-Pak ceasefire रुपया 74 पैसे चढ़कर 84.62 पर पहुंचा

10:15 AM May 13, 2025 IST
indo pak ceasefire रुपया 74 पैसे चढ़कर 84 62 पर पहुंचा
rupee all time low against dollar सांकेतिक फोटो
Advertisement

मुंबई, 13 मई (एजेंसी) : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में कमी और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में सहमति बनने से वैश्विक निवेशकों में भरोसा लौटा है, जिसका असर मंगलवार को विदेशी मुद्रा बाजार में देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में रुपया 74 पैसे की मजबूती के साथ 84.62 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

Advertisement

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, भारत में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निरंतर लिवाली और भू-राजनीतिक स्थिरता के संकेतों ने रुपये को मजबूती दी।
भारत और पाकिस्तान ने गत शनिवार को भूमि, वायु और समुद्री सीमाओं पर सभी सैन्य कार्रवाइयां रोकने की घोषणा की थी, जिससे क्षेत्रीय तनाव कम हुआ।

बाजार की स्थिति

मंगलवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.70 पर खुला और शुरुआती गिरावट के बाद तेजी से उभरते हुए 84.62 प्रति डॉलर पर पहुंचा। यह शुक्रवार के बंद भाव 85.36 के मुकाबले 74 पैसे की मजबूती है।
बुद्ध पूर्णिमा के चलते सोमवार को मुद्रा बाजार बंद था।

Advertisement

डॉलर सूचकांक और अन्य वैश्विक संकेत

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.20 प्रतिशत गिरकर 101.58 पर रहा।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय ब्रेंट क्रूड की कीमत भी 0.22 प्रतिशत घटकर 64.82 डॉलर प्रति बैरल रही।

शेयर बाजार और एफआईआई गतिविधि

हालांकि, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 902.68 अंक टूटकर 81,527.22 और निफ्टी 207.15 अंक गिरकर 24,717.55 पर बंद हुआ।
विदेशी निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,246.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिससे रुपये को समर्थन मिला। सोमवार को अमेरिका और चीन के बीच भारी शुल्कों को 90 दिन के लिए टालने पर सहमति बनी, जिससे वैश्विक व्यापारिक धारणा में सुधार आया।

Advertisement
Tags :
Advertisement