मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Indigo Flight : मधुमक्खियों ने रोकी उड़ान... इंडिगो की सूरत-जयपुर उड़ान में 45 मिनट की हुई देरी

09:50 PM Jul 08, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र।

सूरत (गुजरात), 8 जुलाई (भाषा)
सूरत से जयपुर जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान में लगभग 45 मिनट की देरी हुई, क्योंकि प्रस्थान से पहले विमान के ‘लगेज कंपार्टमेंट' के दरवाजे पर मधुमक्खियों का झुंड देखा गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

सूरत हवाई अड्डे के निदेशक ए एन शर्मा ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर को हुई। जब विमान हवाई अड्डे पर खड़ा था, तो ग्राउंड स्टाफ ने कार्गो दरवाजे के किनारे मधुमक्खियों का जमावड़ा देखा। यह दरवाजा सामान को विमान में लोड किए जाने के समय खुला था। सूचना मिलने के बाद हमारा अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा और पानी का छिड़काव कर खुले दरवाजे के किनारे से मधुमक्खियों को हटाया। घटना के कारण सूरत-जयपुर उड़ान के प्रस्थान में करीब 45 मिनट की देरी हुई।

उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। सभी यात्री पहले ही विमान में चढ़ चुके थे और विमान में सवार एक व्यक्ति ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

Advertisement

शर्मा के अनुसार सूरत हवाई अड्डे पर इस तरह की घटना पहली बार हुई है। मानसून के दौरान मधुमक्खियां इस तरह का व्यवहार करती हैं और पहले भी अन्य हवाई अड्डों पर इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि, सूरत हवाई अड्डे पर ऐसी घटना पहली बार हुई है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsIndigoJaipurlatest newsSuratSurat Airportदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार