भारत की ताक़त उसकी विविधता में : सांसद तिवारी
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 30 जून (हप्र)
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग ने सोमवार को मैं भी देश के साथ नामक एक विशेष जनजागरूकता और देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदायों की भारत की एकता, प्रगति और संवैधानिक मूल्यों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को उजागर करना था। यह कार्यक्रम कांग्रेस भवन, सेक्टर 35 में आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न समुदायों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नव नियुक्त चेयरमैन असीफ़ चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और कर्नल सोफिय़ा कुरैशी जैसी राष्ट्रीय प्रेरणाओं की कहानियांं और विचार साझा किए गए -_ जो अल्पसंख्यक पृष्ठभूमि से आते हुए भी देशभक्ति और उत्कृष्टता के प्रतीक बने। इस अवसर पर चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि भारत की ताक़त उसकी विविधता में है। विज्ञान से लेकर सेना तक, साहित्य से लेकर लोक सेवा तक, अल्पसंख्यक हमेशा राष्ट्र निर्माण में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की दूरदर्शिता हो या कर्नल सोफिया कुरैशी का साहस -_ हम इन नायकों के योगदान पर गर्व करते हैं। आज का कार्यक्रम यह साबित करता है कि अल्पसंख्यक केवल संविधान के लाभार्थी नहीं, बल्कि उसके गर्वित रक्षक हैं।
अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन असीफ़ चौधरी ने कार्यक्रम में मिली भारी समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह तो शुरुआत है। चेयरमैन के रूप में मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि अल्पसंख्यकों की आवाज़ न सिर्फ़ सुनी जाए, बल्कि उसका सम्मान भी हो। इस मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एचएस लक्की, सलीम भाटी, ज़ेड. पी. खान, सादिक़ मोहम्मद, एस. ए. खान, इमरान मंसूरी, हाजी मोहम्मद यूनुस अंसारी, मोहम्मद सुलेमान,जाफर मलिक, कालोनी के चेयरमैन मुकेश राय,शमशीद अहमद , प्रधान शामीम अहमद,सुखमोहदिर सिह, अमीन काजमी, मौलाना मुदस्सिर काजमी आदि शामिल रहे।
फोटो-कांग्रेस भवन, सेक्टर 35 में सोमवार को चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य का स्वागत करते आसिफ चौधरी। -हप्र