For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

India's Got Latent Row : 'रिबेल किड' अपूर्वा मखीजा को बड़ा झटका, IIFA अवॉर्ड्स लिस्ट से हुई बाहर

03:39 PM Feb 15, 2025 IST
india s got latent row    रिबेल किड  अपूर्वा मखीजा को बड़ा झटका  iifa अवॉर्ड्स लिस्ट से हुई बाहर
Advertisement

चंडीगढ़, 15 फरवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

India's Got Latent Row : अगले महीने जयपुर में होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आइफा) शो के आधिकारिक एंबेसडर की सूची से इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा उर्फ ​​रिबेल किड का नाम हटा दिया गया है।

बता दें कि यह कदम समय रैना के शो इंडिया गॉट लैटेंट के एक एपिसोड में अपूर्वा के आने पर मचे बवाल के बाद उठाया गया है, जिसमें यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता पर एक अभद्र टिप्पणी की थी।

Advertisement

राजस्थान की पर्यटन मंत्री और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, "आइफा की ओर से कहा गया है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा का नाम आइफा एंबेसडर की सूची से हटा दिया गया है। अब वह आधिकारिक तौर पर आइफा एंबेसडर की सूची का हिस्सा नहीं हैं।"

बता दें कि यह तब हुआ है जब करणी सेना ने इस महीने के अंत में उदयपुर में अपूर्वा की शूटिंग को बाधित करने की धमकी दी थी। IIFA समारोह जयपुर में 8 और 9 मार्च को आयोजित किया जाना है। इसे IIFA द्वारा राजस्थान पर्यटन मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित किया जाना है, जिसके लिए अपूर्व को पहले राजदूत नियुक्त किया गया था।

गौरतलब है कि समय रैना के शो पर रणवीर अल्लाहबादिया के माता-पिता के साथ अभ्रद मजाक की कई लोगों ने "बेवकूफी और गैर-जिम्मेदाराना" कहकर आलोचना की थी। भारत सरकार के निर्देश पर यूट्यूब इंडिया ने इस एपिसोड को हटा दिया है। मखीजा, समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के साथ-साथ 26 अन्य लोगों के खिलाउ FIR भी दर्ज की गई है।

Advertisement
Tags :
Advertisement