मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

India’s Got Latent Row : मैंने अपना सबक सीख लिया है... इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी

06:24 PM Apr 10, 2025 IST

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

India’s Got Latent Row : ‘इंडियाज गॉट लेटेंट' शो के विवादास्पद एपिसोड में शामिल कॉमेडियन व ‘इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर' अपूर्वा मुखीजा ने शो में अपने द्वारा की गई टिप्पणियों के लिए माफी मांगी और कहा है कि उन्हें अपने शब्दों को लेकर सावधानी बरती चाहिए थी।

अपने 30 लाख से अधिक ‘फॉलोअर्स' के बीच ‘द रिबेल किड' के नाम से मशहूर मुखीजा ने पिछले सप्ताह अपने सभी पोस्ट तब हटा दिए जब उन्हें ऑनलाइन' माध्यम से धमकियों का सामना करना पड़ा।

Advertisement

वह उस टीम का हिस्सा थीं, जिसमें यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने अभिभावकों और यौन संबंधों पर विवादास्पद टिप्पणी की थी। इसको लेकर इलाहबादिया की कड़ी आलोचना की गई, वहीं मुखीजा के एक वीडियो क्लिप को लेकर भी सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

‘यूट्यूब' शो के निर्माता कॉमेडियन समय रैना ने बाद में शो के सभी एपिसोड हटा दिए। रैना, इलाहाबादिया, मुखीजा और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ उनकी टिप्पणियों के लिए मामले दर्ज किए गए। मुखीजा ने बुधवार शाम अपने ‘इंस्टाग्राम' पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "...मैंने बहुत से लोगों को दुख पहुंचाया है और ईमानदारी से कहूं तो यह आखिरी चीज है जो मैं करना चाहती हूं।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं वास्तव में लोगों का मनोरंजन करने और उन्हें हंसाने के लिए सामग्री तैयार करती हूं। मैं कभी किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहती थी और मुझे बहुत, बहुत खेद है। मुझे अपने शब्दों पर अधिक ध्यान देना चाहिए था लेकिन मैंने अपना सबक सीख लिया है और मैं वादा करती हूं कि मैं आगे बेहतर करूंगी। मुझे उम्मीद है कि आप लोग मुझे माफ कर देंगे... अगर मैंने आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मुझे बहुत खेद है।''

मुखीजा ने कहा कि उन्हें इस लोकप्रिय शो में आमंत्रित किए जाने पर बहुत खुशी हुई, जिसकी शूटिंग छह-सात घंटे तक चली और बीच में 30 मिनट का ब्रेक भी लिया गया।

Advertisement
Tags :
Allahabadia ControversyApoorva Mukhijabookmyshowcomedian Samay RainaDainik Tribune newsHindi NewsIndia’s Got LatentIndia’s Got Latent Rowlatest newsMaharashtra Cyber ​​DepartmentRanveer AllahabadiaRanveer Allahabadia ControversyVishwa Hindu ParishadYouTubeYouTube ChannelYouTuber Ranveer Allahbadiaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज