मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

India’s Got Latent Controversy : महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने इलाहाबादिया समेत 40 को किया तलब, अतिथि और जज शामिल

09:45 PM Feb 12, 2025 IST

मुंबई, 12 फरवरी (भाषा)

Advertisement

महाराष्ट्र साइबर विभाग ने रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना समेत 40 से अधिक लोगों को तलब किया है। उन्हें यूट्यूब रियलिटी शो में इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर दर्ज किए गए मामले की जांच में शामिल होने को कहा है।

एक अधिकारी ने बताया कि साइबर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। मंगलवार को ‘सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर' एवं अन्य को नोटिस जारी किया जिनमें ‘इंडियाज गॉट लैटेंट' के पिछले विभिन्न एपिसोड में भाग लेने वाले ‘अतिथि' और ‘जज' आदि शामिल हैं।

Advertisement

हालांकि अभी तक कोई भी पेश नहीं हुआ है, लेकिन इनमें से कुछ व्यक्तियों के वकीलों ने साइबर पुलिस से संपर्क कर और समय मांगा है। मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

अश्लील और अभद्र भाषा का किया था इस्तेमाल
विभाग ने रियलिटी शो के निर्माताओं से सोशल मीडिया मंच से इसके सभी 18 एपिसोड हटाने को भी कहा है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कई प्रतिभागियों ने पहले के विभिन्न एपिसोड में भी अश्लील और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।

इसके अलावा, मुंबई के खार स्टेशन ने स्थानीय भाजपा पदाधिकारी की शिकायत पर बुधवार को विवाद के सिलसिले में ‘सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर' अपूर्व मखीजा और इलाहाबादिया के मैनेजर समेत चार लोगों के बयान दर्ज किए। इस शिकायत पर अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

इलाहाबादिया मुश्किल में पड़ गया है, क्योंकि ‘इंडियाज गॉट लैटेंट' के नवीनतम एपिसोड के दौरान उसकी ‘अश्लील' टिप्पणियों के वीडियो क्लिप वायरल हो गए। उसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी।

निर्णय लेने में हो गई चूक : इलाहाबादिया
सोशल मीडिया मंचों पर इलाहाबादिया के 1.6 करोड से अधिक ‘फॉलोअर्स' हैं। वैसे बाद में इलाहाबादिया ने यह कहते हुए स्थिति को संभालने की चेष्टा की कि बयान देते समय उससे ‘निर्णय लेने में चूक' हो गई।

Advertisement
Tags :
Apoorva Mukhijacomedian Samay RainaDainik Tribune newsHindi NewsIndia’s Got Latentlatest newsMaharashtra Cyber ​​DepartmentRanveer AllahabadiaRanveer Allahabadia ControversyYouTubeYouTube ChannelYouTuber Ranveer Allahbadiaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज