For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

India’s Got Latent Controversy : इलाहाबादिया-अपूर्वा मखर्जी ने मांगी माफी, एनसीडब्ल्यू ने कहा - दिमाग में गंदगी है जो...

02:14 PM Mar 07, 2025 IST
india’s got latent controversy   इलाहाबादिया अपूर्वा मखर्जी ने मांगी माफी  एनसीडब्ल्यू ने कहा   दिमाग में गंदगी है जो
Advertisement

नई दिल्ली, 7 मार्च (भाषा)

Advertisement

India’s Got Latent Controversy : यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा ने "इंडियाज गॉट लैटेंट'' पर की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग से लिखित में माफी मांगी है। आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी और कहा कि ऑनलाइन कार्यक्रम में की गई उनकी टिप्पणियां ‘‘कतई स्वीकार्य नहीं'' हैं।

इलाहाबादिया, मखीजा और शो के निर्माता सौरभ बोथरा एवं तुषार पुजारी बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के समक्ष पेश हुए। सूत्रों के अनुसार दोनों यूट्यूबर्स से कई घंटे तक पूछताछ की गई। रहाटकर ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग अनुचित भाषा के प्रयोग को बर्दाशत नहीं करेगा।

Advertisement

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, "तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा, अपूर्वा मखीजा और रणवीर इलाहाबादिया-चार लोग आयोग के समक्ष पेश हुए। आयोग अनुचित भाषा के इस्तेमाल को स्वीकार नहीं करेगा। ऐसी टिप्पणियां कतई स्वीकार्य नहीं हैं।'' रहाटकर ने कहा कि इन लोगों ने अपनी टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा, "सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए उन्हें नोटिस जारी किए गए थे। वे आयोग के समक्ष पेश हुए और गहरा खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए थी और माफीनामा (लिखित में माफी) दिया है।'' रिपोर्ट के अनुसार इलाहाबादिया ने विशेष रूप से एनसीडब्ल्यू को आश्वासन दिया कि वह भविष्य में अधिक सावधान रहेंगे।

उन्होंने कथित तौर पर पैनल से कहा, "यह पहली और आखिरी बार है जब ऐसी गलती हुई है। अब मैं सोच समझ कर सम्मान के साथ महिलाओं के बारे में कुछ बोलूंगा।'' समय रैना के शो में माता-पिता और यौन संबंधों पर टिप्पणी करने के लिए इलाहाबादिया के खिलाफ कई प्राथमिकियां दर्ज कराई गई हैं।

हालांकि उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। न्यायालय ने साथ ही टिप्पणियों को "अश्लील'' करार देते हुए कहा कि उनके "दिमाग में गंदगी'' है जो समाज को शर्मसार करती है।

Advertisement
Tags :
Advertisement