For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

India's Black Sunday in cricket ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश से हार का सामना, महिला टीम भी हारी

05:10 AM Dec 09, 2024 IST
india s black sunday in cricket ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश से हार का सामना  महिला टीम भी हारी
एडिलेड में रविवार को टेस्ट मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज और निराश भारतीय टीम। -प्रेट्र
Advertisement

एडिलेड, 8 दिसंबर (एजेंसी)
India's Black Sunday in cricket भारतीय क्रिकेट के लिए रविवार का दिन निराशाजनक रहा। सीनियर पुरुष टीम, महिला टीम और अंडर-19 टीम तीनों ने अलग-अलग मैचों में हार का सामना किया। खराब प्रदर्शन और प्रमुख खिलाड़ियों की नाकामी ने इन टीमों को मुश्किल में डाल दिया है।

Advertisement

भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। दिन-रात्रि टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह विफल रही और टीम महज 81 ओवर खेल पाई। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने 5 विकेट लेकर भारत को 36.5 ओवर में समेट दिया। रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन एक बार फिर निराशाजनक रहा।

हेड ने कहा था ‘वेल बोल्ड’, यह झूठ है : सिराज

India's Black Sunday in cricket भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड के उस बयान को झूठा करार दिया है, जिसमें हेड ने कहा था कि सिराज ने उन्हें ‘वेल बोल्ड’ कहा था। सिराज का कहना है कि हेड ने आउट होने के बाद उन्हें गाली दी थी, जबकि सिराज ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट मिलने पर उत्साहित होकर जश्न मनाया। सिराज ने कहा, 'जब आप अपनी अच्छी गेंद पर भी छक्का खाते हैं, तो वह निराश करता है और आपकी जिजीविषा को उत्तेजित करता है।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत को 122 रन से हराया

ब्रिस्बेन (भाषा) : तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत को 122 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने 371 रन बनाए, जबकि भारत 249 रन ही बना सका। भारतीय टीम के लिए रिचा घोष (54) और मिन्नू मनी (46 नाबाद) ने अच्छा प्रयास किया, लेकिन अनाबेल सदरलैंड की घातक गेंदबाजी (4 विकेट) ने ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित कर दी।

बांग्लादेश ने अंडर-19 एशिया कप खिताब जीता

दुबई (भाषा) : बांग्लादेश ने भारत को 59 रन से हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 198 रन पर समेटा, लेकिन बल्लेबाज फ्लॉप रहे और पूरी टीम 139 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश के इकबाल हुसैन इमोन और अजिजुल हकीम ने भारतीय बल्लेबाजी को ध्वस्त करते हुए तीन-तीन विकेट लिए।

Advertisement
Advertisement