For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत का अब तक का सबसे बड़ा फाइटर जेट सौदा, 26 Rafale Marine Jets खरीद को मंजूरी

01:27 PM Apr 09, 2025 IST
भारत का अब तक का सबसे बड़ा फाइटर जेट सौदा  26 rafale marine jets खरीद को मंजूरी
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (एजेंसी)

Advertisement

Rafale Marine Jets: भारत सरकार के कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) ने भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है। यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा फाइटर जेट सौदा है, जिसकी अनुमानित लागत 63,000 करोड़ रुपये से अधिक है। यह समझौता भारत और फ्रांस के बीच सरकार-से-सरकार (G2G) आधार पर किया जाएगा।

इस सौदे में 22 सिंगल-सीटर और 4 ट्विन-सीटर राफेल मरीन जेट्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें बेड़े के रखरखाव, लॉजिस्टिक्स, कर्मियों के प्रशिक्षण और स्वदेशी निर्माण घटकों का विस्तृत पैकेज भी शामिल होगा, जिसे ऑफसेट दायित्वों के तहत लागू किया जाएगा।

Advertisement

राफेल मरीन जेट्स की डिलीवरी सौदे पर हस्ताक्षर के लगभग पांच साल बाद शुरू होने की उम्मीद है। इन विमानों को भारत के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत पर तैनात किया जाएगा, जो वर्तमान में नौसेना के MiG-29K बेड़े का पूरक बनेंगे।

भारतीय वायुसेना (IAF) पहले से ही अंबाला और हाशिमारा एयरबेस पर 36 राफेल जेट्स का संचालन कर रही है। नए सौदे से वायुसेना की क्षमताओं में भी वृद्धि होगी, खासकर इसके "बडी-बडी" एरियल रिफ्यूलिंग सिस्टम के माध्यम से, जिससे लगभग 10 राफेल विमान अन्य विमानों को हवा में ही ईंधन भर सकेंगे।

रक्षा सूत्रों के अनुसार, इस सौदे में जमीनी उपकरण और वायुसेना के मौजूदा राफेल बेड़े के लिए सॉफ़्टवेयर अपग्रेड भी शामिल होंगे। साथ ही, नौसेना को इन 4.5-पीढ़ी के राफेल जेट्स के संचालन के लिए अपने एयरक्राफ्ट कैरियर्स पर विशेष उपकरण लगाने की आवश्यकता होगी।

जहां MiG-29K अब भी INS विक्रमादित्य से संचालित होते रहेंगे, वहीं राफेल मरीन की तैनाती से नौसेना की हवाई ताकत को काफी बढ़ावा मिलेगा। भविष्य को देखते हुए, नौसेना स्वदेशी पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान भी शामिल करने की योजना बना रही है, जिन्हें DRDO द्वारा विकसित किया जा रहा है।

Advertisement
Tags :
Advertisement