मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Indians missing: ओमान तट पर तेल टैंकर डूबा, 13 भारतीयों समेत 16 लोग लापता

09:46 AM Jul 17, 2024 IST
सांकेतिक फोटो।

दुबई/मस्कट, 17 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Indians missing: अफ्रीकी देश कोमोरोस के झंडे वाला एक तेल टैंकर ओमान के तट पर डूबने के बाद लापता हो गया, जिससे उसमें सवार चालक दल के 16 सदस्य लापता हो गए, जिनमें 13 भारतीय भी शामिल हैं।

ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने सोमवार को ‘एक्स' पर एक पोस्ट में बताया कि टैंकर दुक्म शहर में रस मदराकाह से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में डूबा और संबंधित प्राधिकारियों के साथ मिलकर खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया गया है।

Advertisement

समुद्री सुरक्षा केंद्र ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ‘प्रेस्टीज फाल्कन' जहाज के चालक दल में 13 भारतीय और तीन श्रीलंकाई नागरिक शामिल हैं।

इसमें कहा गया है, ‘‘जहाज के चालक दल के सदस्य अब भी लापता हैं। उनका पता लगाने के लिए तलाश अभियान जारी है।''

जहाजरानी वेबसाइट ‘मरीन ट्रैफिक डॉट कॉम' के अनुसार, यह जहाज दुबई के हमरिया बंदरगाहर से रवाना हुआ था और यमन के बंदरगाह शहर अदन की ओर जा रहा था। दुक्म बंदरगाह ओमान की प्रमुख तेल और गैस खनन परियोजनाओं का मुख्य हब है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndian missingInternational newsoil tanker seaOman Maritime Security Centreअंतरराष्ट्रीय समाचारओमान समुद्री सुरक्षा केंद्रतेल टैंकर समुद्रभारतीय लापताहिंदी समाचार