इस्राइल, गाजा में रह रहे भारतीय सुरक्षित, दूतावास से मांगी मदद
यरूशलम, 8 अक्तूबर (एजेंसी)
इस्राइल पर हमास के हमले के बाद वहां फंसे भारतीय नागरिकों ने अपनी सुरक्षित निकासी के लिए तेल अवीव में स्थित भारतीय दूतावास से अनुरोध किया है। सूत्रों के अनुसार, लगभग 18 हजार भारतीय नागरिक इस्राइल में रहते और काम करते हैं। अभी वे सभी सुरक्षित हैं। वहां फंसे भारतीय पर्यटकों ने भारतीय दूतावास से उन्हें बाहर निकालने का अनुरोध किया है। अधिकतर पर्यटक समूहों में यात्रा कर रहे हैं।
इस्राइल का दौरा करने वालों में कुछ व्यवसायी भी हैं, जो तनाव में हैं और वहां से निकलने की कोशिश कर रहे हैं। तेल अवीव में भारतीय मिशन और फलस्तीन में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने शनिवार को परामर्श जारी कर भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और आपात स्थिति में सीधे कार्यालय से संपर्क करने की अपील की थी। दूतावास के सूत्रों ने बताया कि वे 24 घंटे सभी भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध हैं और सक्रिय रूप से उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं। इस्राइल में रहने वाले भारतीयों का एक बड़ा हिस्सा देखभाल करने वालों के रूप में काम करता है, लेकिन वहां लगभग एक हजार छात्र, कई आईटी पेशेवर और हीरा व्यापारी भी हैं। हिब्रू विश्वविद्यालय के गिवत राम कैंपस में ‘पोस्टडॉक्टरल फेलो’ विकास शर्मा ने कहा कि हमले के कारण इस्राइल में तनावपूर्ण स्थिति है, लेकिन सभी भारतीय छात्र सुरक्षित हैं। अधिकतर छात्र संस्थानों द्वारा उपलब्ध कराए गए छात्रावासों और आवासों में रह रहे हैं। अश्केलॉन में रहने वाले एले प्रसाद ने कहा कि उन्हें बहुत सतर्क रहना होगा ताकि सायरन बजने के बाद वे जल्द से जल्द आश्रय गृह तक पहुंच सकें। गाजा में रहने वाली एक भारतीय नागरिक ने कहा कि स्थिति डरावनी है, लेकिन वह और उसका परिवार सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कोई इंटरनेट कनेक्शन और बिजली नहीं है।