For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ओलंपिक कोटा से दो कदम दूर भारतीय महिला तीरंदाजी टीम

07:23 AM Jun 15, 2024 IST
ओलंपिक कोटा से दो कदम दूर भारतीय महिला तीरंदाजी टीम
Advertisement

अंताल्या (तुर्की), 14 जून (एजेंसी)
दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भकत की भारतीय महिला रिकर्व टीम को शुक्रवार को यहां अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर में पांचवीं वरीयता मिली है जिससे वह पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने से महज दो कदम दूर है। भारतीय टीम ने 1978 अंक जुटाये जिससे टीम क्वालीफाइंग तालिका में चीन (1996), दूसरी वरीय जापान (1991), स्पेन (1990) और चीनी ताइपे (1982) के बाद पांचवें स्थान पर है। इससे भारत 24 टीम के ड्रा में राउंड 16 से 21वीं वरीयता प्राप्त यूक्रेन के खिलाफ शुरुआत करेगा और उसे पेरिस कोटा हासिल करने के लिए क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे की चुनौती से पार पाना पड़ेगा। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल करेगी। एलिमिनेशन राउंड दिन के आखिरी में होंगे। पुरुष टीम की क्वालीफाइंग स्पर्धा शनिवार को होगी जिसमें 46 टीमों के बीच कड़ी स्पर्धा होगी क्योंकि सिर्फ तीन कोटे दाव पर लगे होंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×