Indian Tourist Destination : हेमकुंड साहिब के आस-पास छुपे हैं स्वर्ग जैसे नजारे, रास्ते में न छूट जाएं ये हसीन ठिकाने
चंडीगढ़, 19 मई (ट्रिन्यू)
Indian Tourist Destination : हेमकुंड साहिब उत्तराखंड की गोद में बसा एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है, जो सिख श्रद्धालुओं, प्रकृति प्रेमियों और ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए बेहद खास है। समुद्र तल से लगभग 4,632 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह गुरुद्वारा बर्फ से ढकी पहाड़ियों, शांति से लबालब झील और अलौकिक वातावरण के लिए जाना जाता है।
अगर आप हेमकुंड साहिब जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसके आस-पास की कुछ खास जगहों को जरूर अपनी यात्रा में शामिल करें। यहां हम आपको बता रहे हैं हेमकुंड के पास की कुछ दर्शनीय और खूबसूरत जगहों के बारे में...
वैली ऑफ फ्लावर्स (फूलों की घाटी)
हेमकुंड साहिब के पास स्थित 'फूलों की घाटी' एक विश्व धरोहर स्थल है। यह जगह खासतौर पर मॉनसून के दौरान हजारों प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों से सज जाती है। यह ट्रेकिंग के लिए भी बहुत लोकप्रिय है और प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं।
गोविंदघाट
हेमकुंड यात्रा की शुरुआत प्रायः गोविंदघाट से होती है। यह एक छोटा-सा कस्बा है, जो अलकनंदा नदी के किनारे बसा है। यहां गुरुद्वारा गोविंदघाट सिख यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। इससे आगे की यात्रा ट्रेकिंग द्वारा करनी होती है।
घांघरिया
घांघरिया हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी के बीच का आखिरी बेस कैंप है। यहां पर होटल, गेस्ट हाउस और खाने-पीने की सुविधाएं मिल जाती हैं। यह जगह बेहद शांत है और चारों ओर पहाड़ियों और हरियाली से घिरी हुई है।
बद्रीनाथ धाम
अगर आप धार्मिक यात्रा पर हैं, तो बद्रीनाथ धाम भी हेमकुंड के पास स्थित है। इसे आपकी यात्रा में शामिल किया जा सकता है। यह हिंदुओं के चार धामों में से एक है और भगवान विष्णु को समर्पित है।
सतोपंथ झील
बद्रीनाथ से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सतोपंथ झील एक ट्रेकिंग रूट के तहत पहुंची जा सकती है। यह त्रिकोणीय झील अपनी पवित्रता और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती है। कहा जाता है कि इस झील में ब्रह्मा, विष्णु और महेश स्नान करते हैं।
लक्ष्मण झूला और तपोवन
अगर आप ऋषिकेश रूट से होते हुए आ रहे हैं तो लक्ष्मण झूला, राम झूला और तपोवन जैसी जगहों पर भी रुक सकते हैं। ये जगहें आध्यात्मिकता और योग साधना के लिए प्रसिद्ध हैं।