मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Indian Stock Market: शुरुआती कारोबार में चढ़ा शेयर मार्केट, रुपये में भी हुआ सुधार

10:34 AM May 05, 2025 IST

मुंबई, 5 मई (भाषा)

Advertisement

Indian Stock Market: विदेशी कोषों के सतत प्रवाह, कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट और अमेरिकी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 386.95 अंक चढ़कर 80,888.94 अंक पर पहुंच गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114.05 अंक की बढ़त के साथ 24,460.75 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, टाइटन और टाटा मोटर्स के शेयर लाभ में थे।

Advertisement

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में करीब छह प्रतिशत की गिरावट आई। मार्च तिमाही में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 7.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,933 करोड़ रुपये रहा है।

सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी और नेस्ले के शेयर नुकसान में थे। जनवरी-मार्च तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक के एकीकृत शुद्ध लाभ में 8.34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इससे शुरुआती कारोबार में भारतीय स्टेट बैंक का शेयर दो प्रतिशत टूट गया।

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,769.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

रुपया शुरुआती कारोबार में 39 पैसे की बढ़त के साथ 84.18 प्रति डॉलर पर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 39 पैसे बढ़कर 84.18 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी निवेशकों की भारतीय संपत्तियों में रुचि बने रहने से स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट और घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख से भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.45 प्रति डॉलर पर खुला और 84.47 के निचले स्तर तक गया।

बाद में यह 39 पैसे की बढ़त के साथ 84.18 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को, रुपये में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया और एक समय यह 84 प्रति डॉलर के सात माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में इसने अपना सारा लाभ गंवा दिया और तीन पैसे के नुकसान के साथ 84.57 डॉलर प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

छह अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.76 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 3.59 प्रतिशत गिरकर 59.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Advertisement
Tags :
Business NewsDollar PriceHindi NewsIndian Stock MarketRupee PriceStock Market Newsकारोबार समाचारडालर की कीमतभारतीय शेयर बाजाररुपये की कीमतशेयर बाजार समाचारहिंदी समाचार