Indian Stock Market: शेयर मार्केट उछला, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी
मुंबई, 13 मार्च (भाषा)
Indian Stock Market: मजबूत घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक प्रतिस्पर्धियों में मजबूत रुख के बीच आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी के चलते बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई।
सुबह के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 192.32 अंक चढ़कर 74,222.08 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 21.75 अंक बढ़कर 22,492.25 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, जोमैटो, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, एनटीपीसी और टाइटन के शेयर मुनाफे में रहे।
वहीं, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और नेस्ले इंडिया के शेयर घाटे में रहे।
इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 70.97 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,627.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,510.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे चढ़कर 87.03 पर
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में बृहस्पतिवार को रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ 87.03 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अनुकूल वृहद आर्थिक आंकड़ों के कारण घरेलू शेयर बाजारों में भी खरीदारी का जोर रहा।
विदेशी मुद्रा विश्लेषकों के अनुसार, दुनिया भर में शुल्क तनाव बढ़ने से विदेशी पूंजी का बहिर्गमन जारी रहा, लेकिन कमजोर अमेरिकी मुद्रा सूचकांक और कच्चे तेल की कीमतों के निचले स्तर ने स्थानीय इकाई को मजबूती दी।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.13 पर मजबूती से खुला और फिर शुरुआती सौदों में डॉलर के मुकाबले 87.03 के उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 19 पैसे की बढ़त है।
रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसा टूटकर 87.22 पर बंद हुआ था। मंगलवार को रुपये में 10 पैसे की मजबूती आई थी।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.57 पर था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव वायदा कारोबार में 0.01 प्रतिशत टूटकर 70.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।