Indian Stock Market: शेयर मार्केट में गिरावट, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी दोनों लुढ़के
मुंबई, 16 मई (भाषा)
Indian Stock Market: घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। कमजोर शुरुआत के बाद बीएसई सेंसेक्स 252.97 अंक की गिरावट के साथ 82,277.77 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 67.6 अंक फिसलकर 24,994.50 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे।
इटर्नल, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर में बढ़त दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की 225 तथा नुकसान में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा। अधिकतर अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.58 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,392.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।