For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हाई अलर्ट पर भारतीय रेलवे और दिल्ली मेट्रो

08:38 AM Sep 12, 2024 IST
हाई अलर्ट पर भारतीय रेलवे और दिल्ली मेट्रो
Advertisement

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (एजेंसी)
दिल्ली पुलिस ने दो दिन पहले कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की संदिग्ध कोशिश के बाद रेलवे कर्मचारियों को ‘हाई अलर्ट’ पर रहने को कहा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। गौर हो कि एक सतर्क लोको पायलट की वजह से सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया, क्योंकि भिवानी-प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस पटरी पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकराने के बाद आधी दूरी पर पहुंच गई थी। घटनास्थल पर पेट्रोल की बोतल और माचिस भी मिली है, जिससे तोड़फोड़ की आशंका है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों को भी सतर्क रहने और जांच बढ़ाने को कहा है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘कानपुर की घटना के बाद रेलवे इकाई के पूरे स्टाफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है।’ अधिकारी ने बताया कि पैदल और मोटरसाइकिल गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा, ‘श्वान दस्ते और बम निरोधक दलों की मदद से रेलवे पटरियों पर नियमित रूप से तोड़फोड़ विरोधी जांच की जा रही है।’ अधिकारी ने कहा, ‘हमने आसपास के कई इलाकों के रेलवे कर्मचारियों को भी रेलवे स्टेशन और रेलवे पटरियों के आसपास कड़ी निगरानी रखने को कहा है।’ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और अन्य हितधारकों के साथ एक संयुक्त गश्ती दल गठित किया गया है। कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की संदिग्ध कोशिश के बाद विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ के लिए एक परिवार के तीन सदस्यों सहित दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले की जांच कई एजेंसियों कर रही हैं जिनमें एनआईए और उत्तर प्रदेश पुलिस का आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) भी शामिल है। अधिकारियों को संदेह है कि इस मामले का आतंकवादियों से संबंध हो सकता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement