For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Indian Railway : रेल सफर पर महंगाई की सवारी... 1 जुलाई से यात्रा महंगी होने की संभावना, किराया बढ़ाने पर विचार कर रही सरकार 

09:33 PM Jun 24, 2025 IST
indian railway   रेल सफर पर महंगाई की सवारी    1 जुलाई से यात्रा महंगी होने की संभावना  किराया बढ़ाने पर विचार कर रही सरकार 
फाइल फोटो
Advertisement
नई दिल्ली, 24 जून (भाषा)

Indian Railway : रेल मंत्रालय एक जुलाई, 2025 से मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों के गैर-वातानुकूलित श्रेणी के किराए में एक पैसा प्रति किलोमीटर और सभी वातानुकूलित (एसी) श्रेणी के किराए में दो पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी करने पर विचार कर रहा है।

Advertisement

एक रेलवे अधिकारी ने कहा कि यात्री किराए में यह बढ़ोतरी 2020 और 2013 में हुए पिछले किराया संशोधन की तुलना में सबसे कम होगी। हालांकि, उपनगरीय ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट के जरिए यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों को राहत देते हुए किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला किया गया है। सामान्य द्वितीय श्रेणी में 500 किलोमीटर तक की यात्रा का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा। इससे अधिक दूरी के लिए प्रति किलोमीटर किराये में आधा पैसा (0.5 पैसे) की वृद्धि हो सकती है।

ट्रेनों के यात्री किराए में पिछली बढ़ोतरी एक जनवरी, 2020 को की गई थी। उस समय साधारण और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए द्वितीय श्रेणी का किराया क्रमशः एक पैसा और दो पैसा बढ़ाया गया था। वहीं शयनयान श्रेणी और सभी एसी श्रेणियों का किराया क्रमशः दो पैसे और चार पैसे बढ़ा था। इसके पहले वर्ष 2013 में सभी श्रेणियों के ट्रेन किराये में बड़ी बढ़ोतरी हुई थी।
साधारण ट्रेनों के लिए द्वितीय श्रेणी का किराया दो पैसा, एक्सप्रेस/मेल ट्रेनों के लिए द्वितीय श्रेणी का किराया चार पैसा, और शयनयान श्रेणी का किराया छह पैसा बढ़ाया गया था। वर्ष 2013 में एसी-2 श्रेणी को छोड़कर सभी एसी श्रेणियों के किराए में 10 पैसे जबकि एसी-2 के किराए में छह पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई थी।
Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement