स्कैचिंग ऑन द स्पॉट में इंडियन पब्लिक स्कूल प्रथम
यमुनानगर, 21 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के बाल महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं में छठे दिन भी बच्चों ने धूम मचाई। इस मौके पर ज़िला परिषद के सीईओ वीरेंद्र ढुल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखमिंदर सिंह ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में ग्रुप चार में 15 स्कूलों के ग्यारवीं और बारहवीं के 180 बच्चों ने क्विज, भाषण प्रतियोगिता, स्केचिंग ऑन द स्पॉट, पोस्टर मेकिंग, एकल नृत्य और एकल गायन में भाग लिया। स्केचिंग ऑन द स्पॉट में इंडियन पब्लिक स्कूल जगाधरी की टीम प्रथम, आनंद पब्लिक स्कूल यमुनानगर की द्वितीय और मुकंद लाल पब्लिक स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। एकल नृत्य में पीयूष ने पहला, उमंग ने दूसरा और कनिष्क ने तीसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सुहानी ने पहला, कौशल ने दूसरा और सागर ने तीसरा स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में अदिति प्रथम, प्रभनूर द्वितीय और तीजिल बुद्धिराजा तृतीय स्थान पर रहे। एकल गायन में प्राची ने पहला, अमनदीप सिंह ने दूसरा और कृष ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य गोबिंद सिंह भाटिया, जिला बाल कल्याण कार्यालय से राम अवतार सैनी, अंकित पांडे,अमित मलिक, संजीव ओझा और विकास कपूर, शिक्षक लावण्य, रंजना गुलाटी, आस्था श्रीवास्तव, अंजू, प्रिंस, सतबीर, मुकेश कुमार, रजत, विकास गेरा, मनजीत सिंह, शशी संधावा, भूपेंद्र कौर, गोबिंद सिंह और दीपक कुमार मंथन मौजूद रहे।